Demo

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत रेस कोर्स के विधायक हॉस्टल के एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में नाबालिग युवती का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया व परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वहीं मामले पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवती बिहार की रहने वाली थी और यहां लूथरा परिवार के घर पर केयरटेकर का काम करती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि लूथरा फैमिली दूसरी मंजिल के फ्लैट में अपना समान शिफ्ट कर रही थी लेकिन इस दौरान नाबालिक के न मिलने पर उसे ढूंढा गया तो वह बाथरूम में स्टूल के सहारे कपड़े के तार से लटकी हुई मिली जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच को लेकर सीसीटीवी कैमरा खंगाला जिस पर नाबालिक लड़की हाथ में स्टूल लेकर बाथरूम में जाती हुई दिखाई दी और करीब आधा घंटे बाद उसका शव लटका हुआ मिला। *बाइट: अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून**बाइट: विनोद चमोली, विधायक, धर्मपुर**बाइट: ममता राकेश, विधायक, भगवानपुर*

Share.
Leave A Reply