Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Punjab Police इन दिनों एक्शन में है। लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। हथियार तस्करी गिरोह के भंडाफोड़ के एक दिन बाद ही SSOC (State Special Operation Cell) Amritsar ने Heroin Smuggling Racket का भंडाफोड़ किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। यह जानकारी Punjab के DGP Gaurav Yadav ने ट्वीट कर दी।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि Pakistan से Drugs लाने में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था। गिरफ्तार व्यक्ति के सीधा संबंध Notorious drug smuggler Ranjit उर्फ चीता के साथ हैं। चीता को May 2020 में 532 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसका भाई सरवन उर्फ भोला संयुक्त राज्य अमेरिका से काम कर रहा था।

Share.
Leave A Reply