Demo

Delhi से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Delhi के वेलकम इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस जांच कर रही है। उसके साथ ही आपको बता दे की इसी दौरान बीती रात को North Eastern District की Special Team ने 2 बदमाशों को जवाबी फायरिंग में पकड़ लिया है। वही, 12 July की रात Special task और दोनों बदमाशों Shahbaz और Misbah के बीच गोलीबारी हुई। ये दोनों वेलकम दोहरे हत्याकांड में वांछित थे। दोनों अपराधी घायल हो गए।

साथ ही वही मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि, दोनों स्कूटी पर जा रहे थे। जिस समय पुलिस टीम ने दोनों को रोका। लेकिन रुकने के बजाय दोनों ने भागने की कोशिश की। यहां तक की पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी। दोनों अपराधियों के पास Semi-Automatic Pistol बरामद हुई है।

Share.
Leave A Reply