आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि Social Media पर PM Narendra Modi को जान से मारने की धमकी दी गई है। कहां जा रहा है कि जिस युवक ने धमकी दी है वह अपने आप को Hariyana का बदमाश बताया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए Sonipat के Mohana Police Station में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
खबर के मुताबिक आपको बता दें कि Adipurush movie को लेकर Social Media पर दिए जा रहे Interview के दौरान युवक ने खुद को बदमाश बताते हुए PM को दी गोली से उड़ाने की धमकी। युवक बोला कि हम Hariyana के बदमाश Modi को भी गोली से उड़ा देंगे। आरोपी युवक Video में खुद को Sonipat के Village Mohana का बता रहा है। वही, Sonipat Mohana Thana Police मामले में गहनता से जांच कर रही है।