Demo

आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Rewari CIA Rewari की टीम Courier Service की आड़ में Fake Certificate सहित अन्य डाक्यूमेंटस व Admit Card बनाने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को काबू किया है। CIA ने 35 फर्जी Marksheet, 26 Certificate, 18 Migration, 18 Admit Card भी बरामद किए है। वही, Rampura Police Station ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

मिले सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि CIA Team को सूचना मिली थी कि शहर के Narnaul Road स्थित Mohalla Qutubpur में Courier Service की आड़ मे Fake Certificate बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। CIA ने टीम गठित कोरियार सर्विस कार्यालय में छापामारी की। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया।

CIA Rewari की टीम ने छापा मार कर आरोपियों को किया काबू

आरोपियों की पहचान Mahendragarh District Village Ganiyar निवासी सौरभ व रेवाड़ी के कुतुबपुर मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर-31 निवासी पंकज के रूप में हुई। पुलिस तलाशी के दौरान Board of Higher Education Tamil Nadu, State Board of School Examination, Board of Secondary Education Telangana, The West Bengal Council of Rabindra Open Schooling तथा Jammu and Kashmir State Open School की 10वीं व 12वीं की 35 फर्जी मार्कशीट, 26 सर्टिफिकेट, 18 माइग्रेसन, 18 एडमिट कार्ड बरामद हुए है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी लैपटॉप और स्कैनर की मदद से फर्जी मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट तैयार कर बेचते थे।

जांच अधिकारी के अनुसार

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी लोगों की जरूरत के अनुसार 30 से 40 हजार रुपये में मार्कशीट और फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करते थे। रमपुराथाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply