रोहतक में सांपला के नजदीक Rohtak-Delhi National Highway पर पोस्टर लगाने पर District Administration ने कार्रवाई की है। AAP Leader Naveen Ohlyan व Vishnu Panwar के खिलाफ तहसीलदार के आदेश पर Property Act के तहत केस दर्ज किया गया है।
वही, पुलिस के मुताबिक Tehsildar Sampla Gulab Singh को 30 march को Aam Aadmi Party के प्रर्दशन के चलते duty magistrate लगाया गया था। पुलिस की टीम के साथ जब शहर में गश्त की तो देखा कि Naveen Ohlyan व Vishnu Panwar ने Aam Aadmi Party का एक बड़ा पोस्टर National Highway Number Nine पर बने फ्लाईओवर के ऊपर लगा रखा है।
जांच की तो पता चला कि इसकी अनुमति नहीं ली गई है। AAP Leaders की तरफ से सरकारी संपति का स्वरूप बिगाड़ कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करे हुए आप नेताओं के खिलाफ Property Act 1989 व IPC की धारा 427 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।