आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दें कि Saharanpur district के बेहट क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आम के बाग में मवेशियों के लिए चारा काट रही 85 साल की वृद्धा के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। उसका साथी रास्ते पर खड़ा रहा। पीड़िता के पोते की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली 85 साल की वृद्धा आम के बाग में काम करती है। वही, आपको यह भी बता दे की पुलिस को दी गई शिकायत में वृद्धा के पोते ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी दादी बाग में मवेशियों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान 2 युवक बाग में पहुंचे। एक युवक बाहर रास्ते पर खड़ा हो गया और दूसरा बाग के अंदर जाकर उसकी दादी से पेड़ों के बारे में पूछने लगा। इससे पहले की उसकी दादी कुछ समझ पाती युवक ने उसे जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म किया।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मालिक और परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर Kotwali पहुंचे।
साथ ही वहीं दूसरी तरफ Inspector Yogesh Sharma ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।