एक युवक से मारपीट कर एक सोने की चेन, एक मोबाइल और और लाखों रुपए की नगदी छीनने का मामला आया सामने. बता दे की Mahendragarh के Village Nangal Sirohi के एक युवक से मारपीट कर 1.80 Lakh रुपये, एक सोने की चेन और एक मोबाइल छीने। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। वही, Village Nangal Sirohi निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा की Mahendragarh Railway Station के पास दुकान है। 17 सितंबर को पापा ने 1.80 Lakh रुपये देकर चाचा की दुकान पर भेजा था।
बता दे की वह बाइक पर सवार होकर पैसे लेकर निकल गया। इस दौरान उनके ही गांव के अजय उर्फ कालिया, योगेश उर्फ गोलू, पिंक, भीम, अंकित उर्फ दादा और धर्मेंद्र उर्फ कालिया ने पीछे बाइक लगा दी। जैसे ही वह नहर के पास स्थित एक Service Station के पास पहुंचा तो वह डर गया और भाग कर Service Station के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। इन आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर पिटाई की और पिस्टल तान दी। इस बीच Service Station पर काम करने वाले युवक ने छुड़वाने का प्रयास किया तो उसको भी पीटा।
साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि वह (शिकायतकर्ता) बुरी तरह से घायल हो गया। आरोपियों ने 1.80 Lakh रुपये, गले से सोने की चेन और एक मोबाइल छीन लिया। जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। घायल को Narnaul के Civil Hospital में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है