13 मार्च 2024 को थाना राजपुर क्षेत्रान्तगर्त जाखन कैनाल रोड के पास दुर्गा विहार में रात के समय लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव गर्ग निवासी दुर्गा विहार केनाल रोड के बंद घर में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अजांम देते हुए घर से गहने व नगदी चोरी कर लिये थे। घटना के सम्बंध में वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु तत्काल अलग-अलग टीमो का गठन कर घटनास्थल व आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 200 कैमरे सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
यह भी पढ़े – अल्मोड़ा सीट से BJP प्रत्याशी अजय टम्टा ने किया नामांकन, सीएम धामी भी रहे मौजूद
पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों सेे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नासिर को आजाद कॉलोनी आईएसबीटी पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके पास से बरामद ज्वैलरी को उसके द्वारा जाखन कैनाल रोड स्थित एक बंद घर से चोरी किया गया था, जिसे वह बेचने की फिराक में घूम रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर चोरी के डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा किसी घटना को अजांम देने से पूर्व घटनास्थल की अच्छी तरह से रैकी की जाती है तथा घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरों से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाता है।
घटना को अंजाम देने से पहले अभियुक्त सिटी बस के माध्यम से घटना स्थल से एक से डेढ कि0मी0 पहले उतर जाता है तथा पूर्व में चिन्हित किये गये वैकल्पिक मार्गों, जगंल/नालों से होते हुए घटनास्थल पर जाकर घटना को अंजाम देता है। राजपुर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने से पूर्व भी अभियुक्त द्वारा घटना स्थल तक पहुँचने के लिये नाले का इस्तेमाल किया था तथा घटना को अंजाम देने के लिये 05 घंटे तक उसी नाले में छिपा रहा था।