हीरानगर थाना police ने शनिवार को 17 साल की युवती की शिकायत पर सौतेले पिता पर दुष्कर्म, धमकी देने और blackmailing का case दर्ज किया। आरोपित डेढ़ साल पूर्व भी किशोरी के साथ दुष्कर्म कर चुका है। जेल से छुटने के बाद उसने बेटी और मां के बयानों का VIDEO भी बना लिया था। police ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े -वाहन समेत दो शिक्षक लापता,भागीरथी नदी में गिरी कार
टीआइ सतीश पटेल के मुताबिक पीड़िता मां के साथ थाने पहुंची और बताया मां ने आरोपित से दूसरी शादी की है। करीब डेढ़ साल पूर्व उसने धमका कर नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बना लिए थे। लड़की ने मां की मदद से आरोपित पर केस दर्ज करवाया और उसे जेल भेज दिया। जमानत के बाद वह फिर से उनके साथ रहने लगा। इस दौरान उसने पीड़िता और उसकी मां का एक वीडियो बनाया जिसमें कहा कि दोनों मर्जी से संबंध बना रही है। आरोपित दोबारा दुराचार करने लगा। शनिवार को युवती मां के साथ थाने पहुंची और आरोपी सौतेले बाप पर case दर्ज करवाया
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story