Demo

बहन ने की Love marraige नाराज भाइयों ने बहन को उतारा मौत के घाट, शव जलाया

Uttar pradesh के meerut  जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के परिवार वालों ने ही उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद श्मशान घाट पर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के पति की तहरीर पर police ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है

यह भी पढ़े -Rajnath singh ने जताया शोक ,लापता पांच नौसेना के जवानों में से चार के मिले शवCourt marraige तीन महीने पहले की थी

मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। एक शख्स ने थाने पहुंचकर police को तहरीर दी कि उसकी पत्नी को परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शव को जला दिया। जानकारी के मुताबिक, भूड़पुर गांव निवासी रोमा शर्मा का गांव के ही राहुल से affair चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने रोमा का घर से निकलना बंद कर दिया था। राहुल ने बताया कि इसी साल 22 july को उसने रोमा से court marraige कर ली थी, लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी थी। शादी के बाद भी दोनों अपने-अपने घरों पर रह रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने SSP कार्यालय में आनर किलिंग की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

बहन की हत्या भाइयों ने की, शव जलाया 

राहुल के मुताबिक, बीते शुक्रवार को रोमा के भाईयों को उसकी शादी के बारे में जानकारी हो गई। इसके बाद उन्होंने रोमा को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो शनिवार को भाइयों ने उसकी हत्या कर दी। दोपहर बाद गांव के ही श्मशान में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। रोमा के परिजन फरार हो गए। देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार गांव पहुंच गए थे। उन्होंने मामले की जानकारी की। Sp keshav kumar ने बताया, ”एक आदमी ने कल सूचना दी कि परिजनों ने उसकी पत्नी की हत्या करके शव जला दिया है। मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply