थाना मोहकमपुरा के अधीन आते इलाका new mahindra colony मोहकमपुरा की एक विवाहित महिला को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया। महिला को current के झटके दिए गए, जिस कारण उसकी मौत हो गई। जब उसे मारा गया, उस दौरान महिला आठ महीने की गर्भवती भी थी। महिला की 23 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने 174 की कार्रवाई की थी। लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या की गई है।
यह भी पढ़े -PM मोदी के दौरे से पहले एक्शन में DGP, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक
इसके बाद postmartum हुआ और रिपोर्ट आने के बाद यह उजागर हुआ कि उसे करंट के झटके दिए गए थे। फिलहाल police ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
मृतक की मां geeta bedi का कहना था कि उसकी बेटी पायल की शादी रघु राज महाजन निवासी न्यू महिद्रा कालोनी मोहमकपुरा के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसे उसका पति, ससुर राकेश कुमार महाजन, सास समा महाजन, ननद ममता महाजन भी उसे काफी तंग परेशान करने लगे। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की जाती थी और दहेज की मांग की जाती थी। कई बार इस बाबत उसके ससुराल वालों से बात करके समझौैता भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं माने। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आठ महीने की गर्भवती हो चुकी थी। 5 september को उसके ससुरालियों ने उसे करंट के झटके भी दिए। 23 september को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद police ने 174 की कार्रवाई की थी। police ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story