Demo

इस वक्त की बड़ी खबर जहाँ छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे।विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर बात हुई है।इसके बाद उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है।भारतीय जनता पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर विष्णु देव साय के विधायक दल का नेता नियुक्त करने का आधिकारिक ऐलान किया है। विष्णु देव साय के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वह आदिवासी समुदाय से आते हैं।

बता दें की छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा।’

Share.
Leave A Reply