वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यम से नशा तस्करों द्वारा आवश्यक सेवाओं के वाहनों की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में दिनांक 29-04-24 की रात्रि में थाना कैंट पुलिस द्वारा भट्टा ग्राउंड बिंदाल के पास एक एम्बुलेंस वाहन संख्या YU0-07-EYU-2046 को संदिग्धता के आधार पर रोककर जांच की गई, और एंबुलेंस चालक रवि पुत्र जगदीश सिंह, निवासी शास्त्री नगर, सीमाद्वार थाना बसंत विहार के पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपनी प्राइेवट एम्बुलेंस को पिछले तीन-चार माह से कान्ट्रैक्ट बेस पर दून अस्पताल में लगाया है, वह स्वंय उक्त एम्बुलेंस को चलाता है तथा मरीजों को ले जाने की आड में उक्त एम्बुलेंस के माध्यम से मादक पदार्थाे की तस्करी करता है, आज भी वह उक्त स्मैक को सपेरा बस्ती क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह अलग- अलग शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचने की फिराक में था।नाम पता अभियुक्त: -*रवि पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना वसंत विहार जनपद देहरादूनउम्र-25 वर्ष।
*बरामदगीः-*
6.20 ग्राम अवैध स्मैक*
पुलिस टीम:-
*1- म0उ0नि0 विनेयता चौहान
2- कानि0 मनोज
3- कानि0 योगेश