Demo

चुनावी बांड के मुद्दे पर भारतीय स्टेट बैंक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि एसबीआई चेयरमैन को गुरुवार (21 मार्च) शाम 5 बजे तक सारी जानकारी साझा करनी होगी. इसके लिए एक शपथ पत्र भी दाखिल करना होगा. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जैसे ही EC को SBI से जानकारी मिले, वह उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दे.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मुद्दे पर कुछ भी छुपाया नहीं जाना चाहिए। सार्वजनिक करना.

यह भी पढ़े – दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मिला बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका; तुरंत करना होगा सरेंडर

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से पूछा कि आपने पूरी जानकारी क्यों नहीं दी? सीजेआई ने कहा, ‘फैसले में स्पष्ट था कि सभी दस्तावेजों का खुलासा होना चाहिए।’ कुछ भी चयनात्मक नहीं होना चाहिए. कोर्ट के निर्देश पर सहमति मत रहिये. सभी इमेजिनल जानकारी का खुलासा किया जाना चाहिए। ‘मजबूती सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने के लिए बाध्य हैं।’

Share.
Leave A Reply