मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव भी उपस्थित रहे. नामांकन से पहले डिंपल अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पहुंचीं और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़े – सीएम धामी ने जोशीमठ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए मांगा समर्थन
डिंपल यादव के नामांकन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.बता दें कि आज सैफई स्थित घर से निकलने के बाद डिंपल यादव अपने पैतृक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भी पहुंचीं. यहां मीडिया से बात करते हुए वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दीं. उन्होंने लोगों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दीं. डिंपल ने कहा कि मुझे भरोसा है कि क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा. मैनपुरी के लोगों ने हमेशा हमारे परिवार की मदद की है.