रुद्रप्रयाग में तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवक पर गिरी बिजली SDRF ने किया रेस्क्यू
कल देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF की टीम को सूचना मिली कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं
यह सूचना प्राप्त होने पर ASI हरीश बंगारी के हमरहा SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस वा DDRF के साथ सामान्य स्थापित करते हुए दोनों घायलों को SDRF टीम ने स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों के नाम और पता
सागर नौटियाल पुत्र श्री जगदंबा प्रसाद 23 वर्ष
हिमांशु नौटियाल पुत्र श्री पारेश्वर प्रसाद 29 वर्ष
दोनों ही युवक सेमिया इगमघाट घनसाली टिहरी के रहने वाले हैं।