Demo

बैरक परिसर में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने प्रमोद को टहलते हुए देखा था उनसे पूछा गया कि समय ड्यूटी पर जाना है उन्होंने कहा 2:00 बजे जाएंगे अभी इंतजार करना पड़ रहा है इसके बाद वह अचानक अपनी बैरक में चले गए दोपहर करीबन 2:15 पता चला कि प्रमोद की गोली लगने के कारण मौत हो गई है।

दरसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुक्रवार को चंपावत जाना है। इससे पहले ही उनकी सुरक्षा टीम को बृहस्पतिवार 11:00 चंपावत के लिए ड्यूटी पर निकला था। प्रमोद घर से तैयार होकर करीबन 11:00 बजे बैरक परिसर में पहुंच गए यहां अचानक ही उन्हें पता चलता है कि 11 नहीं बल्कि 2:00 बजे निकलना है।

ऐसे में वह वहीं पर टहलते हुए इंतजार करने लगे वहां मौजूद लोगों ने कहा कि प्रमोद को कभी ऐसे नहीं देखा था वह शायद कुछ सोच रहे थे उनसे पूछा भी गया कि क्यों पहन रहे हो तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी ड्यूटी का समय नहीं हुआ है इसलिए टाइम काट रहा हूं।

परिसर में कुल 5 बैरक है जिसमें से सीएम की सुरक्षा में तैनात 10 से 11 कमांडो रहते हैं इससे ज्यादा अन्य सुरक्षाकर्मी भी यहां रहते हैं लेकिन दोपहर के समय एक भारत में गोली चल जाती है और किसी को आवाज तक नहीं सुनाई देती इस बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो रहा है वहां मौजूद लोग भी यह बताते हैं कि अक्सर छत पर बंदर कूदते रहते हैं।

कभी लकड़ी गिराते हैं तो कभी बराबर वाले परिसर की टीन शेड पर खुद पर रहते हैं हो सकता है कि जब गोली चली हो तो लोगों ने बंदरों को उछल कूद समझ कर इसे नजरअंदाज कर दिया हो इसके अलावा हवा में अक्सर जाली वाले दरवाजे जोर-जोर से चौखट को टकराते रहते हैं बैरक परिसर में गूंज के साथ यह आवाज भी भयंकर लगती है । शायद इस कारण भी गोली की आवाज और इस तरह की आवाज में लोग भेद न कर पाए हो।

प्रमोद की दादी की पिछले साल में मृत्यु हो गई थी वार्षिक श्राद्ध के लिए पौड़ी के घर पर भागवत कथा कराना था इसके लिए उन्होंने 16 जून से छुट्टी की अपील की थी पुलिस अधिकारियों की छुट्टी मंजूर हो गई थी उनके परिवार में भी कोई ऐसी दिक्कत नहीं बताई जा रही है वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब प्रमोद टहल रहे थे तो काफी परेशान लग रहे थे लेकिन हो सकता है कि वह कुछ और सोच रहे हो मगर इन सब बातों को लेकर फिलहाल प्रमोद की मृत्यु एक रहस्य बन गई है।

एसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इस मामले में आत्महत्या या दुर्घटना दोनों पहलुओं के नजरिए से जांच की जा रही है इसलिए एसपी सिटी सरिता डोभाल को नियुक्त किया गया है उन्होंने यह भी कहा कि छुट्टी को लेकर प्रमोद परेशान थे ऐसे भारतीय सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है प्रमोद की छुट्टी एडवांस में ही मंजूर की जा चुकी थी यदि उसने आत्महत्या की है तो यह कारण बिल्कुल भी नहीं हो सकता।

Share.
Leave A Reply