Demo

उत्तराखंड के बाजपुर में गांव कनौरा स्थित गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिलने से मची सनसनी। पुलिस मामले में दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जता रही है जानकारी के मुताबिक मृतिका के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है ऐसा बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 7:00 बजे वह घर से मजदूरी करने ठेकेदार के साथ गई थी। आज तक भी उसका उसके घर वालों को कोई फोन नहीं आया।

सोमवार सुबह परिजनों ने दोहरा पुलिस चौकी में जाकर इसकी सूचना दी तो पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई इसी बीच घास काटने गए एक ग्रामीण ने बताया कि गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा हुआ है जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वाड एसओजी और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply