Demo

जनपद रुद्रप्रयाग रामबाड़ा और लिनचोली के बीच फसे-4 तीर्थयात्रियों को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

दिनांक 30 मई 2023 को देर रात्रि सेक्टर मजिस्ट्रेट लिनचोली द्वारा SDRF को सूचना सूचना दी गई कि श्री केदारनाथ दर्शन के उपरांत वापसी लौटते समय 4 तीर्थयात्री लिनचोली व रामबाड़ा में नदी के किनारे फस गए हैं जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की जरूरत है।

सूचना पर पोस्ट लिंग चोली के मुख्य आरक्षी प्रवेंद्र धस्माना के हमरा SDRF रेस्क्यू टीम लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा ज्यादा विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उन युवकों तक पहुंचकर नदी किनारे से सभी को एक-एक कर सुरक्षित निकाला जिसके बाद उन्हें लिनचोली पहुंचाया गया।

तीर्थयात्रियों द्वारा बताया गया कि श्री केदारनाथ दर्शन करने के उपरांत वापसी लौटते समय उन्हें शॉर्टकट के लिए नदी रास्ता पकड़ लिया जिसमें काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए सभी द्वारा SDRF का अत्यधिक आभार व्यक्त किया गया।

युवकों का विवरण
आकाश पुत्र श्री राम बाबू 22 वर्षीय निवासी निहाल विहार नांगलोई वेस्ट दिल्ली
अमित कुमार साहू 24 वर्षीय दिल्ली
धनराज सिंह पुत्र श्री राम धूल सिंह 25 वर्षीय सहानी मोहल्ला नागलोई वेस्ट दिल्ली
इरफान पुत्र श्री हरसिद्धि 22 वर्षीय निहाल विहार नांगलोई वेस्ट दिल्ली

Share.
Leave A Reply