एनएच 74 पर डंपर पलटने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
सितारगंज विधानसभा क्षेत्र बरा गांव में एनएच 74 पर उपखनिज से भरा किच्छा की तरफ से सितारगंज की तरफ आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे खड़ी अल्टो कार पर पलट गया। एक मोटरसाइकिल को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही साथ डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डंपर को उप खनिज से खाली कराकर अल्टो कार और डंपर के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया साथी घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर भिजवाया।
वही सितारगंज क्षेत्र अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है मामले की जांच भी की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।