आज की बड़ी खबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज खबर सामने आई है। ट्रिपल मर्डर की खबर से पिथौरागढ़ जिले में सनसनी फैल गई। एक युवक ने अपने परिवार की 3 महिला सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ताई ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस ट्रिपल मर्डर केस क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है।
आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली। ट्रिपल मर्डर केस की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य की टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुए।