Demo

आज की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है देहरादून के गांधी पार्क के सामने बनी एक बेकिंग रेस्टोरेंट बेक मास्टर में लगी भीषण आग। लोगों को नाराजगी इस बात को लेकर है कि फायर सर्विस की एक गाड़ी आई उसके काफी देर बाद दूसरी गाड़ी वहां पहुंची।

और सबसे बड़ी खतरे की बात यह बनी हुई है कि बेकरी के बराबर में ही बैंक है और एस बेकरी में गैस सिलेंडर होने की बात कही गई है । आग धीरे-धीरे दुकानों पर बढ़ती जा रही है।

अभी तक फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन आग नहीं बुझी।

Share.
Leave A Reply