Demo

उत्तराखंड में कोरोना के मामले थोड़े कम होते दिख रहे है जोकि राहत की खबर है। जिसको देखते हुए कई बड़े फैसले लिए गए है। यहां तक की Night Curfew तक हटा दिया गया है।

आइए आपको बताते है आज के उत्तरखंड में कोरोना के मामले।

उतराखंड देहरादून 19-02-2022 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 89,989 तो वहीं उत्तराखंड मे 85,362 लोग स्वस्थ होकर Discharge हुये और अपने घर को लौटे। हालांकि अभी भी उत्तराखंड में 1,528 केस Active बचे है। वही आज उत्तराखंड में कोरोना के (243) मामले सामने आये।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्य्मंत्री बनने को लेकर Harish Rawat का एक और बयान सामने आया, अब कह डाली ये बात 

देखिए कहां मिले कितने केस।

देहरादून 83, हरिद्वार 54, पौड़ी 13, उतरकाशी 10, टिहरी 17, बागेश्वर 01, नैनीताल 14, अलमोड़ा 06, पिथौरागढ़ 09, उधमसिंह नगर 07, रुद्रप्रयाग 07, चंपावत 04, चमोली 18, तो वही आज कोरोना से एक की हुई मौत।

Share.
Leave A Reply