रविवार को बिहार के बेगूसराय में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुबह सैर पर निकले शिक्षक की तीन बाइक सवार ने गोली मार कर हत्या कर दी । 2021 में शिक्षक के बेटे की भी हत्या की गई थी और शिक्षक अपने बेटे के हत्याकांड में गवाह था।
नीतीश सरकार सवालों के घेरे में
नीतीश सरकार अब सवालों के घेरे में आ गई है। 14 अगस्त को बेगूसराय में एक थानेदार की हत्या कर दी गई थी वही 18 अगस्त को अररिया में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। वही अब एक नया हत्या का मामला सामने आ रहा है । पहले हत्या के मामले अभी भी सुलझे नही है वही एक नया मामला सामने आ गया है ।
हथियारधारकों की दिन पर दिन बढ़ती हिम्मत और वारदातो को देख कर स्थानीय लोग से लेकर प्रशासन तक खोफ में है । दोनो वारदातो में जहा एक और शिक्षक अपने बेटे की मौत के गवाह थे वही दूसरी ओर पत्रकार अपने भाई की मौत के गवाह थे और अब इन दोनो की भी हत्या कर दी गई है ।
पुलिस प्रशासन हत्या की पुष्टि में जुटी हुई है की क्या ये कोई क्रिमिनल गैंग है या आपसी रंजिश का मामला है ।