Demo

Uttarakhand earthquake : उत्तराखंड एक हिमालई राज्य है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग जिले भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील माने जाते हैं, ऐसे में उत्तराखंड के कई इलाकों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, जिसमें कभी अधिक तीव्रता के होते हैं, तो कभी कम तीव्रता के।

मिली जानकारी के अनुसार आज Uttarakhand के कुछ इलाकों में earthquake के झटके महसूस किए गए। यह झटके सुबह सुबह करीब 10:03 पर महसूस हुए। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, मुंस्यारी और धारचूला में यह earthquake के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर- थाने मे गैंगरेप कि रिपोर्ट लिखने पहुंची 13 वर्षीय बच्ची का SHO ने भी किया रेप,SIT करेगी जांच।

मिली जानकारी के अनुसार Pithoragarh जिले में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 4.6 मापी गई है और यह भूकंप के झटकों की तीव्रता पिछले कुछ दिनों से आ रहे भूकंप के झटकों की तीव्रता से अधिक है। इस भूकंप का जो केंद्र था वो जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे मापा गया है, जो को पिथौरागढ़ से करीब 20 किलोमीटर आगे था।

Share.
Leave A Reply