Doon Prime News
nation

मंहगाई: अब 12 साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा गेहूं के आटे का भाव।

देश में निरंतर महंगाई पर बढ़ोतरी की खबरें सामने आ रही है हालात यह हो गए हैं कि आम आदमी की थाली लगातार महंगी होती जा रही है आंकड़ों के मुताबिक गेहूं के आटे की कीमत भी पिछले 12 सालों में सबसे ऊंची दर पर पहुंच गई है केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने में नाकाम नजर आ रही है इस बात की गवाही अब खुद सरकार के मंत्रालय ही दे रहे हैं उपभोक्ता मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 1 साल में आम आदमी की थाली की हर एक चीज महंगी हो चुकी है।

वहीं, मंत्रालय का कहना है कि गेहूं के आटे से बनने वाले उत्पादों के दाम 15 फीसदी बढ़ सकते हैं आटे का भाव अप्रैल में 32.38 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका था यह भाव जनवरी 2010 के बाद सबसे अधिक यानी है आटे का भाव 12 साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।

यह भी पढ़े – यहां coaching जा रही युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर की छेड़छाड़, जानिए कहां का है यह मामला।

आपको बता दें कि सरकार का मानना है कि रूस यूक्रेन युद्ध के वजह से गेहूं के आयात पर प्रभाव पड़ा है इसके चलते ही गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ है और यही कारण है कि आटे का दाम भी बढ़ा है मंत्रालय को उत्पादन को भी इसकी एक वजह मांग रहा है मंत्रालय को उम्मीद है कि इस साल उत्पादन अच्छा रहा तो गेहूं की कीमतें कम होंगी और आटे का भाव भी कम होता दिखेगा।

Related posts

बिहार में शराब की बोतलों में चला बुलडोज़र, जानिए क्यों

doonprimenews

सूरत की मास्क फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मजदूर की मौत, 15 घायल

doonprimenews

क्या आप जानते है की क्यों मनाई जाती हैं, Krishna Janmashtami अगर नही तो यह खबर आपके लिए हैं

doonprimenews

Leave a Comment