Demo

Sonakshi Sinha को बहुत-बहुत बधाई। अब बात ही कुछ ऐसी है कि उनको बधाई देनी तो बनती है Bollywood की gorgeous Diva Sonakshi Sinha ने engagement जो कर ली है इसलिए उनको बधाई देनी तो बनती है एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की यह बड़ी गुड न्यूज़ अपने social media post के जरिए Fans को शेयर की है Sonakshi के अचानक engagement करने की खबर ने Fans को हैरान कर दिया है लेकिन यह बात सुनकर Fans काफी खुश भी हुए हैं।

Sonakshi Sinha ने flaunt की engagement ring
वहीं, Sonakshi Sinha ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अलग-अलग फोटो शेयर करके अपने engagement की खबर साझा की है एक फोटो में दबंग गर्ल Sonakshi अपनी engagement ring flaunt करती हुई नजर आ रही है सोनाक्षी के लविंग से उनसे उनके हाथ थामे दिख रहे हैं हालांकि सोनाक्षी के लविंग पार्टनर कौन है इस पर अभी भी suspense बरकरार है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर का चेहरा फोटोस में नहीं दिखाया है।

इसी के साथ Sonakshi Sinha दूसरी फोटो में अपने डार्लिंग पार्टनर के कंधे पर प्यार से हाथ रखकर पोज देती हुई नजर आ रही है वहीं तीसरी तस्वीर में Sonakshi Sinha अपने पार्टनर का हाथ थामे हुए मुस्कुरा रही हैं Sonakshi Sinha की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रहे हैं भले ही Sonakshi Sinha ने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया हो लेकिन Sonakshi Sinha के रोमांटिक पोज दोनों के रिश्ते की गहराई को बखूबी बयां कर रहे हैं।

देखिए पूरा होने जा रहा है Sonakshi Sinha का सबसे बड़ा सपना
Sonakshi Sinha ने Fans संग गुड न्यूज़ शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी खुशी को excitement में जाहिर किया है Sonakshi Sinha ने सभी फोटोस को एक ही कैप्शन के साथ शेयर किए हैं एक्ट्रेस ने लिखा है मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और इसे आपके साथ शेयर करने का का में इंतजार नहीं कर सकती थी।

यह भी पढ़े – Uttarakhand में धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी,इन रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की कही है बात।

जानिए कौन है Sonakshi Sinha के हमसफर।
Sonakshi Sinhaकी सगाई की खबर ने Fans को तो Super Happy कर दिया है लेकिन एक्ट्रेस का पोस्ट जानकर Fans अभी जाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि आखिरकार वह लकी चार्मिंग कौन है जिसे एक्ट्रेस ने अपना हमसफर बनाने का निर्णय किया है एक्ट्रेस ने भले ही पार्टनर का नाम भी नहीं लिखा है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह लकी चार्म कोई और नहीं बल्कि नोटबुक फैन एक्टर जहीर इकबाल है और जहीर की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में बनी हुई है लंबे समय से खबरें सामने आ रही है लेकिन दोनों ने ही डेटिंग की खबरों पर कभी मुहर नहीं लगाई।

Share.
Leave A Reply