Bar Timing update :Delhi में nightlife को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने Bar खोलने की Timing बढ़ा दी है यानी कि अब देर रात 3 बजे भी लोग Bar में जाकर शराब पी सकेंगे दरअसल दिल्ली सरकार ने राजधानी में देर रात 3 बजे तक Bar खोलने की अनुमति देने पर नीतिगत निर्णय लिया है एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सरकार ने आबकारी विभाग को जरूरी निर्देश दिए हैं इसके तहत जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना है
देखिए पहले कितने बजे तक खुलते थे Bar
सूचना के मुताबिक एक अधिकारी द्वारा बताया गया है कि अभी तक दिल्ली में रेस्टोरेंट में Barको रात 1 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति है लेकिन अब इसका समय बढ़ाया जा रहा है Bar खोलने की परमिशन रात 3 बजे तक दिए जाने के बाद आबकारी विभाग पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा।
जानिए पड़ोसी राज्यों में कितने बजे तक खुलते हैं Bar
इसी के साथ दिल्ली में नवंबर 2021 से लागू हुई आबकारी नीति में सिफारिश की गई थी Ba rके संचालन का समय बढ़ाकर पड़ोसी शहरों के बराबर किया जा सकता है गौरतलब है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में Bar को देर रात 3 बजे तक खोलने की अनुमति है हालांकि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में Bar देर रात 1बजे तक ही खुलते हैं।
देखे क्या हैL-16 और L-17 licence
वही दिल्ली में करीब 550 रेस्टोरेंट ऐसे हैं जो आबकारी विभाग से L-17 licence पर इंडियन और विदेशी शराब सर्व करते हैं वही 150 होटलों और मोटेल के रेस्टोरेंट्स में पहले से ही 24 घंटे शराब देने की अनुमति है आपको बता दें कि रेस्टोरेंट को आबकारी विभाग की तरफ से L-16 licence दिया जाता है।
यह भी पढ़े – यहां 12 साल के बच्चे का जबरन धर्मांतरण, पिता ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार।
जानिए क्या मांग की गई दिल्ली सरकार से
आपको बता दें कि National restaurant association of India के अध्यक्ष कबीर सूरी ने बताया है कि हॉस्पिटैलिटी सेंटर ने भारी लाइसेंस शुल्क का भुगतान किया लेकिन इसके बाद भी नुकसान हुआ क्योंकि आबकारी नीति 2021 – 2022 के मुताबिक समय में बदलाव नहीं किया गया उन्होंने बताया कि हमने दिल्ली सरकार से इस मांग के साथ संपर्क किया था कि Bar खोलने का समय 3 बजे तक बढ़ाया जाए क्योंकि नीति में इसकी सिफारिश की गई है।