Bank Of India ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है इन पदों पर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वो जल्द से जल्द अधिकारिक website, bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिन पदों पर भर्तियां हुए हैं उनमें credit officer, IET officer, और risk manager के साथ-साथ कई पद शामिल है इन पदों पर graduate और post graduate उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है गौर करने वाली बात यह है कि कुछ उच्च पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड का अनुभव भी होना चाहिए।
देखिए Vacancy Detail
इकोनॉमिस्ट-2 पद, स्टेटिस्टिशयन-2 पद, रिस्क मैनेजर,-2 पद , क्रेडिट एनालिस्ट- 53 पद, क्रेडिट ऑफिसर- 484 पद , टेक अप्रेजल-9 पद, आईटी ऑफिसर-42 पद।
यहां देखिए भर्ती की महत्वपूर्ण तारीख है।
बता दें कि आवेदन शुरू होने की तारीख 26 अप्रैल 2022 है वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई 2022 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 मई 2022 है वहीं, भर्ती परीक्षा की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है।
यह भी पढ़े – यहां उच्च न्यायालय ने आठवीं दसवीं पास लोगों के लिए निकाली नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन।
देखिए जरूरी योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क।
आपको बता दें कि Notification के अनुसार इकोनॉमिस्ट और स्टेटिस्टिशयन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्री और 4 साल का अनुभव होना चाहिए जिसकी मैनेजर के लिए संबंधित फिल्में 3 साल का अनुभव होना चाहिए क्रेडिट ऑफिसर टेक्निकल अप्रेजल और आईटी ऑफिसर के पदों पर संबंधित फिल्में इंजीनियरिंग की डिग्री और सालों का एक्सपीरियंस माना गया है इसके अलावा आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होने चाहिए वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 850 रूपये जमा करने होंगे SC-ST और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 175 रूपये है।