Demo

Uttarakhand के पर्वतीय मार्गों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तो इसी बीच Uttarakhand से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की Rishikesh से 10 किलोमीटर नीलकण्ठ मार्ग पर फूलचट्टी रत्तापाणी के पास घास से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया है।

बता दे की Rishikesh से 10 किलोमीटर नीलकण्ठ मार्ग पर फूलचट्टी रत्तापाणी के पास घास से भरा ट्रक सड़क पर पलटा। इस हादसे में ट्रक के नीचे आने से एक कार और मैक्स दब गयी। हालांकि सुचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार और मैक्स में बैठे लोंगों द्वारा आनन-फानन में अपनी जान बचा ली गई। साथ ही वही यह भी बताया जा रहा है की इस घटना में जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े- Khesari Lal Yadav की बेटी को मिली रेप की धमकी, परेशान होकर नीतीश कुमार से कही ये बात

बता दे कि आज बिथ्यांणी में गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 2:30 बजे UP CM एक प्रोग्राम में शामिल होने आ रहे है। जिससे इस मार्ग पर प्रदेश से कई माननीय इस प्रोग्राम में पहुंचेंगे। अभी पुलिस इस मार्ग को खुलवाने में लगीं हुई है।

Share.
Leave A Reply