Demo

Bhojpuri फिल्मों के मशहूर अभिनेता khesari Lal Yadav ने सोमवार को एक वीडियो साझा कर सभी को हैरान कर दिया था khesari के साझा कि गई इस वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें गाली देता नजर आ रहा है उनके परिवार के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करता नजर आ रहा है व्यक्ति ने खुद को Bhojpuri actor ,Pawan Singh, का प्रशंसक बताया था इस व्यक्ति ने khesari को रोड पर लाने की धमकी दी थी साथ ही उनकी पत्नी तथा बेटी को रेप की धमकी भी दी khesari Lal Yadav ने अपने Tweet में कहा है कि वह सहायता के लिए बिहार के डीजीपी को कॉल करते रहे किंतु उन्हें कोई सहायता नहीं मिली अपने एक interview में khesari Lal Yadav ने बताया है कि बात यहां बेटी और औरत की इज्जत की है कानून तय करेगी उनके साथ कुछ ना हो आप मुझे तमाम गालियां दे दें कोई परवाह नहीं लेकिन मेरे परिवार को इस में घसीटा जाए यह तो ठीक नहीं है मैंने रविवार की रात्रि पत्र लिखा है मैंने डीआईजी को बहुत कॉल किया मगर कॉल नहीं उठाया ।

इसी के साथ मैंने वीडियो, पत्र तथा अपना वॉइस मैसेज तक भेजा है किंतु उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं है मैं चाहता हूं कि एक रेपिस्ट को जो सजा मिल सकती है वह सजा मिले कल चलकर मेरे परिवार के साथ कुछ हो जाता है तो मैं कहीं का नहीं रहूंगा उनकी मानसिकता ऐसी है तो यह कुछ भी कर सकता है मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुआ हूं मैं उनके लिए निजी सुरक्षा स्वयं ही कर रहा हूं सरकार से कुछ भी डिमांड नहीं कर रहा बस उनसे यह दरखास्त है कि ऐसे दहशत फैलाने वाले व्यक्तियों को इतनी सख्त सजा मिलेगी हमें सुरक्षा की आवश्यकता ही ना पड़े यदि ऐसे लोगों को सजा मिलती है तो बाकी लोगों को सबक मिल सके उन्होंने आगे कहा में बीते 2 वर्षों से इन Youtubers से परेशान हूं यह खुद को जनरलिस्ट मीडिया वाले बताकर सिर्फ भोजपुरी की बुराई करते हैं उनके बारे में खराब लिखना बोलना तथा गंदी भाषाओं का इस्तेमाल करना उनका यही काम है पहले मेरे बारे में बोलते थे तो मैं इन सब को नजरअंदाज किया करता था क्योंकि आप कितनों का मुंह बंद करेंगे किंतु अब बात मेरी बेटी पर आ गई है।

यह भी पढ़े – iPhone 14 का कैमरा हुआ लीक, खासियत जानकर उछल पड़ेंगे आप

वहीं, social media पर यह लोग मेरी बेटी को रेप करने की धमकी दे रहे हैं मेरी पत्नी के रेप की बात कर रहे हैं अब बिहार सरकार से यही आग्रह करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करेंगे तथा छूट देते रहेंगे तो फिर कोई भी यहां सुरक्षित नहीं है आगे khesari ने कहा कि यह लोग तो अपनी गंदी जुबान से किसी को भी नीचे गिरा देंगे तथा धमकी देंगे इसलिए मैंने सीएम नीतीश जी को tag किया है इसके अतिरिक्त संजय झा एवं डीआईजी जी को भी पत्र भेजा है अभी एक्शन नहीं लेते हैं तो फिर मेरे पास एक ही चारा बचता है कि मैं रोड पर उतर जाऊं सरकार यदि हमारी सहायता नहीं कर सकती है तो फिर हम बिहार छोड़ दें या यहां के लोगों को न्याय कैसे मिलेगा यह बात से मुझे नीतीश जी बता दें।

Share.
Leave A Reply