Doon Prime News
Uncategorized

अभिनव चौहान ने किया एक बड़ा काम, नरेंद्र सिंह नेगी व मीना राणा ने की एक एल्बम लॉन्च।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकार अभिनव चौहान(Abhinav Chauhan) की गढ़वाली एवं कुमाउँनी वीडियो एलबम(video album) ” “राम की कसम” का विमोचन आज देहरादून(Dehradun) में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी,मीना राणा और सूचना विभाग एवं उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के एस चौहान ने किया किया।

वहीं, अभिनव चौहान ने गणतंत्र दिवस परेड,2022 राजपथ नई दिल्ली का थीम सांग “देवभूमि की पावन धरती”को भी स्वर दिया था । वहीं,अभिनव ने अभी तक एमटीवी के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट्स(Mr and Mr seven status) तथा बॉलीवुड (Bollywood) की 3 फिल्मो 2 वेब सीरीज में काम कर चुके हैं इससे से पहले अभिनव चौहान ने सुपर हिट सॉन्ग ठंडी ठंडी हवा,”कोदो का कोदवा” जिसको अभी तक यूट्यूब में वन मिलियन लोग देख चुके हैं ,को स्वर दिया था ।

अभिनव चौहान(Abhinav Chauhan) दके इस न्यू वीडियो सॉन्ग “राम की कसम” का फिल्मांकन डीओपी यूदवीर नेगी ने एफ आर आई (f r i) और मालदेवता में बहुत सुंदर तरीके से किया गया है इसमें स्वर के साथ-साथ अभिनव ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वीडियो एलबम में अभिनव के साथ मीना राणा ने अपनी आवाज दी है तथा महिला कलाकार के रूप में सपना चौहान ने अभिनय किया है।

इसी के साथ गाने के रिलीज(release) के अवसर पर उत्तराखंड के सुर सम्राट नेगी जी ने कहा कि अभिनव चौहान (Abhinav Chauhan) ने” राम की कसम ” गीत को बहुत ही सुंदर स्वर दिए हैं तथा लाजवाब अभिनय किया है । उन्होंने कहा कि अभिनव चौहान(Abhinav Chauhan) की इस एलबम(album) को देखने से लग रहा है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि अभिनव चौहान(Abhinav Chauhan) के इस गाने को सुनने और देखने से लग रहा है उनके आवाज में बहुत मिठास है तथा अभिनय भी बहुत शानदार किया है।

यह भी पढ़े –दिल्ली से मिली हार के बाद रोहित शर्मा पर लग गया 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है कारण

बता दें कि इस गीत को मनीष कुमावी द्वारा लिखा गया है,रोहित मोटका का संगीत तथा डीओपी (dop)युद्धवीर नेगी एवं निर्देशन अजय भारती ने किया है ।
अभिनव चौहान के इस सॉन्ग को यूट्यूब(YouTube) पर अभिनव चौहान ऑफिशियल चैनल(official channel) पर देखा जा सकता है।
इस अवसर पर उषा नेगी युद्धवीर नेगी,दीपक मेहर ,अजय भारती आदि लोग।उपस्थित थे।कही लोग उपस्थित थे

Related posts

Breaking news: यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर हुए लीक! परीक्षा शुरू होते ही व्हाट्सएप पर लीक हो गया था मैथ-बायोलॉजी का पेपर

doonprimenews

लुधियाना में गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप, 5 मजदूर हुए बेहोश ।

doonprimenews

मसूरी के नौ होटल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कराए बंद, काटे बिजली-पानी के कनेक्शन; कारोबारियों में हड़कंप । जाने पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment