CBSE Term 1 Class 12th result का students लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।लेकिन अब बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। Centeral Board of secondary education के द्वारा इस बार रिजल्ट को ऑनलाइन जारी नहीं किया गया हैं। आपको बतादें की कुछ दिन पहले ही बोर्ड के CBSE class 10th board result जारी किए गए थे।
CBSE Term 1 Class 12th results को बोर्ड के द्वारा offline जारी किया गया है। यानी अगर आप 12th के छात्र है और अपना रिजल्ट check करना चाहते है तो आप सीबीएसई की official website cbse.gov.in या cbseresult.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट नहीं चेक कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें – जरूरी खबर: सरकार का एलपीजी सब्सिडी को लेकर नया प्लान, अब इन लोगों के खाते में आएंगे पैसे
CBSE Term 1 Class 12th results जानने के लिए आपको स्कूल जाना पड़ेगा। स्कूल में आपके टीचरों के द्वारा आपको आपके रिजल्ट बता दिए जाएंगे। आपको बता दें कि CBSE Term 1 Class 12th exam में करीब 3600000 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई हैं।