Demo

The Kashmir Files फिल्म इस वक्त हर किसी की जुबान में छाई हुई है। लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, ताकि उन्हें इस फिल्म का टिकट मिल सके। जहां शुरुआत में इस फिल्म को कुछ ही स्क्रीन्स मिली थी लेकिन अब देश भर में लगातार इसकी स्क्रीन्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है और कमाई के मामले में भी ये फिल्म कई अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दी जा रही है।

कई लोग ऐसे भी हैं जो The Kashmir Files फिल्म को लोगों को दिखाने के लिए खुद से पहल कर रहे हैं। जो लोग फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं खरीद सकते ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई लोग सामने आए हैं। इनमें से ही एक हैं Youtuber पर Gaurav Taneja जो Flying Beast के नाम से प्रख्यात हैं।

ये भी पढ़ें – इस देश में मिला CORONA का New Variant, जानिए कितना खतरनाक हो सकता है यह New Variant

Gaurav Taneja ने The Kashmir Files गरीबों को दिखाने की जिम्मेदारी दी है। गौरव ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 17 मार्च को Inox Cinema जनकपुरी, दिल्ली में 1 PM का शो उन सभी के लोगों के लिए free रहेगा जो टिकट अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि The Kashmir Files फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई त्रासदी को फिल्मी पर्दे पर उकेरती है।

Share.
Leave A Reply