Doon Prime News
nation

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के चलते रूस की घेराबंदी के लिए US ने भेजे 12000 फौजी।

बीते 17 दिन से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है लेकिन अभी तक किसी तरह की शांति के आसार नजर नहीं आ रहे हैं वहीं अमेरिका समेत पश्चिम देश में इस जंग में कूद गए हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के जूस को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने बताया है कि पूर्ति जीत नहीं पाएंगे साथ ही उन्होंने रूस की घेराबंदी के लिए 12000 फौजियों को भेजा है यह जंग काफी खतरनाक मोड़ पर आ गई है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा बताया गया है कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया गया है आपको बता दें कि बर्थडे ने रूस के बॉर्डर से सटे लातविया एस्टोनिया लिथुआनिया और रोमानिया में सेना भेज दी है बर्थडे द्वारा बताया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर उस युद्ध में जीत नहीं पाएंगे जो उन्होंने यूक्रेन के विरुद्ध छेड़ा है।

यह भी पढ़े -बड़ी खबर: जानिए कैसे हारे हरीश रावत कांग्रेस के इस नेता ने किया खुलासा।

साथ ही बाइडेन ने बताया कि यूक्रेन के लोगों ने रूसी और सैन्य हमले का सामना करने के लिए बहादुरी और साहस का प्रदर्शन किया है ऐसे में अमेरिका उसके बचाव में पीछे नहीं हटे गा हम यूक्रेन को समर्थन देते रहेंगे साथ ही यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

इसी के साथ बाइडेन ने कहा कि मैंने रूस की घेराबंदी के लिए रूसी बॉर्डर पर अपने 12000 फौजियों की टुकड़ी को भेज दिया है वहीं यह फौजी लातविया एस्टोनिया लिथुआनिया रोमानिया में रूस को गिरेंगे साथ ही बर्थडे ने बताया कि अगर हम रीटेलिएट करेंगे तो साफ है कि तीसरा विश्व युद्ध जरूर होगा लेकिन हम अपने दृढ़ संकल्पित हैं कि NATO की रक्षा करेंगे हालांकि हम यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ेंगे।

आपको बता दें कि बाइडेन ने धमकी भरे अंदाज में बताया कि हम पुतिन पर अपना आर्थिक दबाव बढ़ाने और रूस को वैश्विक मंच पर अलग-थलग करने में सक्षम है साथ ही कहा कि अमेरिकी पायलट और अमेरिकी सैनिक विमानों और टैंकों के साथ रवाना हो रहे हैं इसे मजाक ना समझे बाइडेन ने बताया कि G-7 देश कनाडा, फ्रांस ,जर्मनी इटली, जापान ,ब्रिटेन, अमेरिका ने रूस पर पाबंदी के लिए जरूर कदम उठाए हैं।

Related posts

Big Breaking- विद्यालयों में मुहर्रम (Muharram) की छुट्टी रद्द करने के आदेश से शिक्षक संगठनों में रोष, खुलेंगे बेसिक व माध्यमिक स्कूल

doonprimenews

वादे के मुताबिक वैवाहिक जोड़ी प्रदान न करने पर मैचमेकर पर हर्जाना

doonprimenews

Tarn Taran में रॉकेट लॉन्चर से हमला, चारों ओर मची अफरातफरी

doonprimenews

Leave a Comment