Demo

देहरादून (Dehradun) शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि सुबह 10:00 बजे के लगभग लोग एकाएक चौंक गए और चौंके इसलिए कि देहरादून(Dehradun) के आसमान में आज एक फाइटर जेट (fighter jet) उड़ता दिखाई दिया अभी फाइटर जेट(fighter jet) देहरादून (Dehradun) में क्या कर रहा है क्या नहीं यह तो भगवान ही जाने लेकिन एकाएक जेट प्लेन के आसमान में गड गड़ाने से लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

यह भी पढ़े-बड़ी खबर- सीएम Pushkar Singh Dhami के लिए भाजपा के इस विजय प्रत्याशी ने सीट छोड़ने की पेशकश की।

वहीं, बता दें कि देहरादून (Dehradun) में गाहे बगाहे सेना के हेलीकॉप्टर प्राइवेट हेलीकॉप्टर(helicopter private helicopter) तो दिख जाते हैं लेकिन सेना का फाइटर जेट (fighter jet) दिखाई देना अपने आप में अलग बात थी क्या चीन सीमा में फाइटर जेट तैनात किए जा रहे हैं या फिर कुछ और बात है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अचरज लोगों को बहुत जरूर हुआ कि आखिरकार देहरादून(Dehradun) में फाइटर जेट का उड़ना क्या संकेत दे रहा है।

Share.
Leave A Reply