Demo

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है की यूक्रेन से लौटे उत्तराखण्ड के तीन छात्रों Aashutosh Paal, Adnan व Kushi Singh का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त Ajay Mishra द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी Manoj Joshi व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत, छुट्टी पर आया था घर,जानिए कहा की है खबर 

उत्तराखण्ड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।

Share.
Leave A Reply