मशहूर फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से हाल ही में शादी रचाई है. कपल ने बुधवार को शादी की रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
शिबानी दांडेकर ससुर और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर संग डांस करती हुईं.फरहान अख्तर की मां शबाना आजमी बेटे की शादी में नाचती हुईं.शिबानी ने अपनी शादी में रेड रंग का नेट गाउन पहना था.शादी में एक पल ऐसा भी आया जब फरहान-शिबानी ने मेहमानों के बीच अपने प्यार का इजहार किया.शादी में शिबानी दांडेकर ने खूबसूरत फोटोशूट भी कराया.फरहान अख्तर को रिंग पहनाती हुईं शिबानी दांडेकर. कपल ने इस समय भी जमकर मस्ती की थी.शादी के बाद फरहान-शिबानी ने वेडिंग कपल फोटोशूट भी करवाया.शादी में फराह खान भी पहुचीं थीं. तस्वीर में देखें फरहान, फराह और ऋतिक एक साथ डांस करते हुए.मेहमानों की बीच फरहान-शिबानी का खूबसूरत पोज.शादी में फरहान अख्तर को चीयर अप करती हुईं लैडी गैंग. इसमें मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता सबसे आगे नजर आ रही हैं.फरहान-शिबानी ने शादी में बहुत खूबसूरत पोज दिए, जिनमें से यह भी एक खास है.
यह भी पढ़े – जानिए क्यों शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा ने धक्के दे कर निकाला घर से बाहर