Doon Prime News
nation

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हुई हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद , शहर में धारा 144 लागू

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है . घटना शिमोग्गा शहर की है, जहां एक युवक की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो कि 23 फरवरी तक लागू रहेगी.

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘4-5 युवकों के समूह ने युवक (बजरंग दल का कार्यकर्ता हर्ष) की हत्या कर दी. मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है. शिवमोग्गा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में एहतियात के तौर पर शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं.’ वहीं, मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि, विशेष धर्म समुदाय के गुंडों ने यह मर्डर किया है. वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष का शव अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ मौजूद रही.

यह भी पढ़े – पत्नी से विवाद के बाद सिरफिरे ने फूंकी एक दर्जन गाड़ियां और दुकान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवमोग्गा जिला के उपायुक्त डॉ. सेल्वामणि आर ने कहा, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस, आरएएफ को तैनात किया गया है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना की आगे की जांच जारी है.

इस हत्याकांड के बाद कई हिंदू संगठनों  ने शिवमोग्गा में स्थित (अस्पताल) के सामने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस बीच शिवमोग्गा शहर के सीगेहट्टी इलाके में कई वाहन जला दिए गए. आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शिवमोग्गा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इलाके अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है. कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी. तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.

 

 

Related posts

श्रीनगर में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना, मुकदमा हुआ दर्ज

doonprimenews

जल संस्थान पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया, BSNL पर भी 15 लाख की देनदारी

doonprimenews

Breaking News- 100 साल की उम्र में Modi जी के माता ने ली अंतिम सांस, ज्यादा तबियत बिगड़ने से हुआ निधन

doonprimenews

Leave a Comment