Demo


ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों ने फिर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका,ब्लैक ड्रेस में लग रही है बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती के चर्चे जिस तरह हर तरफ होते हैं वैसे ही उनके फैशन सेंस के भी लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं। हसीना का स्टाइल स्टेटमेंट इतना क्लासी है कि   उनका  हर एक लुक उनपर खूब जंचता है। वेस्टर्न वेअर से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स तक, हर एक स्टाइल में उनका अदाकारा कहर दिखाई देता है। ऐश्वर्या को पूरा पता है कि उनको अपने लुक्स में ग्लैमर का तड़का कैसे डालना है। यही कारण है कि फैशन और स्टाइल के मामले में वह हमेशा बाजी मार ले जाती हैं। भले ही  सोशल मीडिया पर उतना एक्टिव न रहती हो, लेकिन जब भी तैयार होकर किसी इवेंट में पहुंचती है तो बस हर कोई उन्हें ही देखता रह जाता है। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला, जब एक इवेंट में ब्लैक ड्रेस में बोल्ड बाला बनकर पहुंच गई थीं। 

ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों ने फिर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका,ब्लैक ड्रेस में लग रही है बेहद खूबसूरत

दरअसल, साल 2017 में वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में ऐश्वर्या ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं, जहां उनकी खूबसूरती को हर कोई  देखत रह गया। उन्होंने अपने लिए लेस वर्क वाले गाउन को चुना था, जिसमें उनका फैशन स्टाइल हर किसी को घायल कर रहा था। ऐश्वर्या ने जिस ड्रेस को पहना था, उसे उन्होंने फैशन डिजाइनर Nedret Taciroglu के कलेक्शन से पिक किया था। इस आउटफिट को बनाने में शीर फैब्रिक और नाजुक लेस का इस्तेमाल किया गया था, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने का काम कर रहा था। डिज़ाइनर ऑउटफिट को फ्लोर स्वीपिंग लुक में रखा गया था, जिसमें अदाकारा गजब के पोज देती हुई दिखाई दे रही थीं

​​​​बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती के चर्चे

ऐश्वर्या ने जिस ब्लैक गाउन को डिजाइन किया था, उसका मटीरियल काफी पतला था, जिसके साथ नाजुक लेस को जोड़ा गया था। मैचिंग धागों से बारीक कढ़ाई वाली लेस उनकी ड्रेस को काफी सेक्सी बना रही थी। हालांकि आउटफिट के कुछ पोर्शन में इसके साथ मैचिंग का हल्का इनर भी जोड़ा गया था, ताकि हद से ज्यादा बोल्ड लुक से बचा जा सके। ड्रेस में ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करने के लिए इसमें सीक्वेंस को भी ऐड  किया गया था। वहीं हेमलाइन पर लेयर्ड और रफल्ड पैटर्न में रखते हुए इसमें बैक में ट्रेल दी गई थी, जो उनके गाउन को रेड कार्पेट के लिए पूरी तरह से परफेक्ट बना रही थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों ने फिर सोशल मीडिया पर मचाया तहलका,ब्लैक ड्रेस में लग रही है बेहद खूबसूरत

अदाकारा की इस ड्रेस को ऑफ-शोल्डर रखते हुए डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी, जो उनके लुक को काफी रिवीलिंग बना रही थी। ऐंजल स्लीव्स वाले इस गाउन में नेकलाइन एरिया के बॉर्डर को कटआउट डिटेलिंग दी गई थी, जो उनके लुक में स्टाइल कोशंट ऐड करने का काम कर रही थी। ऐश्वर्या की यह ड्रेस वेस्टलाइन पर एकदम फिटेड रखी गई थी, जिसमें उनकी कर्वी बॉडी और टोन्ड मिडरिफ आसानी से हाईलाइट हो पा रही थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती के चर्चे

अपने इस क्वीन लुक को कम्पलीट करने के लिए ऐश्वर्या ने लग्जरी ब्रैंड Jimmy Choo के डार्क रेड पम्पस पहने थे, जिस पर स्टोन्स लगे नजर आ रहे थे। वहीं एक्सेसरीज को मिनिमम रखते हुए कानों में स्टड्स और हाथों में रिंग्स पहने थे। मेकअप के लिए  ऐश्वर्या राय ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ बोल्ड आईज, लाइट आईशैडो, बीमिंग हाइलाइटर, डार्क रेड लिप्स के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए हाफ-टाई किया था, जिसे हल्के कर्ल्स में लॉक किया था।

यह भी पढ़े-भारत में लॉन्च हुआ Amazon Echo Show 8, फोन से भी बड़ी होगी स्क्रीन साथ में मिलेगा 13MP कैमरा, इतनी होगी कीमत 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply