चिक्कबल्लापुरा : कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में बाैने जाेड़ी की शादी हुई है. चिक्कबल्लापुरा जिले के चिंतामणि तालुक के कैवारा योगी नारायण मंदिर में बेंगलुरु के 3 फीट के विष्णु (28) और कोलार की रहने वाली 2 फीट की ज्योति (25) ने रविवार काे शादी रचाई है.
वे दोनों स्नातक हैं और बेंगलुरु में नौकरी कर रहे हैं. दोनों के परिवार वाले कई दिनों से लड़की-लड़के की तलाश कर रहे थे.
यह भी पढ़े – नौली बैंड के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
लेकिन सभी ने उन्हें बौना बताकर रिश्ते काे ठुकरा दिया और इस तरह कुछ समय बीत गया. उसके बाद विष्णु के परिवार और ज्योति के परिवार वालाें काे शादी करवाने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में पता चला.
दाेनाें ने एक दूसरे काे पसंद किया और उनकी शादी तय हाे गई और पूरे रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी रविवार काे संपन्न हाे गई. इस सुंदर और प्यारी जोड़ी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और हर कोई इन्हें बधाई दे रहा है.