Demo


रामनगर: अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 डंपर किए सीज

रामनगर: तराई पश्चिमी वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीमों ने देर रात अवैध खनन के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया. अभियान के तहत 5 वाहनों को पकड़ा है. साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर वाहनों को सीज किया गया है.

यह भी पढ़े – युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने चमोली पहुंचे सीएम, जोरदार स्वागत

डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की 6 टीमों ने कोसी नदी, बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा आदि क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के तहत बन्नाखेड़ा की गऊघाट में अवैध खनन में 2 डंपर और गुलजारपुर जुड़का में 3 डंपर पकड़े गए हैं.

उन्होंने बताया कि राघव स्टोन क्रशर में रात में कोसी नदी से अवैध खनन करते बैलगाड़ी को पकड़ा गया है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply