Demo


लकड़ी के भवन में लगी भयानक आग, पांच परिवार हुए बेघर

 उत्तरकाशी : पुरोला तहसील मुख्यालय के कोर्ट रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लकड़ी के भवन में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई. भवन में किराए पर रहे 5 परिवार के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई.

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रामवीर सिंह के कोर्ट रोड स्थित लकड़ी के भवन में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान राख हो गया.

यह भी पढ़े – लिव इन पार्टनर की हत्‍या नौ माह के पुत्र को लावारिस छोड़ने वाले सचिन ने ही की थी

स्थानीय लोगों के अनुसार इस लकड़ी के भवन में पांच परिवार किराए पर रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया है. वहीं, आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को फौरी तौर पर सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply