चेन्नई : तमिलनाडु के नामक्कल (Namakkal) जिले में अब केवल कोविड टीका लगवाने वाले व्यक्ति ही शराब खरीद सकेंगे. दरअसल, सरकारी शराब की दुकान Tasmac से शराब खरीदने के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है.
नामक्कल में राज्य द्वारा संचालित सभी शराब दुकानों के सामने एक बोर्ड लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले व्यक्ति ही शराब खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े – यशपाल आर्य BJP से गए तो गणेश जोशी ने मारा तंज, बताया ‘इंपोर्टेड माल’
जब लोगों ने शराब की दुकान के सामने यह बोर्ड देखा तो वे हैरान रह गए. कोविड टीका न लगाने वाले लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा, केवल टीकाकरण करवा चुके लोग ही शराब खरीद सके.
राज्य सरकार द्वारा संचालित शराब की दुकानों पर टीकाकरण को लेकर शुरू की गई इस पहल की खूब चर्चा हो रही है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story