मुंबई : महाराष्ट्र के यवतमाल में एक बस नदी में बह गई. जानकारी के अमुसार बस में 15 से 20 यात्री सवार थे.
यह बस नांदेड़ से नागपुर जा रही थी. उमरखेड़ के दहागांव में पुल पार कर रही हिरकानी एसटी बस बह गई. हादसा उस वक्त हुआ जब पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था. ड्राइवर को पानी के बहाव का अंदाजा नहीं था.
यह भी पढ़े – उत्तराखंड: अब बेटियां भी बनेंगी आर्मी अफसर, NDA EXAM का नोटिफिकेशन जारी
बताया जा रहा है कि बस में 15 से 20 यात्री सवार थे जिसके बाद उन्हें निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस बात की सूचना नहीं है कि कितने लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय ग्रामीण भी बचाव में जुटे हुए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया. वहीं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story