SOG और कोतवाली police ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक व्यक्ति को पांच ग्राम smack के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को SOG और police team ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी तिलढुकरी के पास से मनोज सिंह महर निवासी बल्यां थल को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से police को एक portable electronic तराजू भी बरामद हुआ है। police पकड़े गए आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है। police ने आरोपी के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि नशा तस्करों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। CO अनिल सिंह मनराल का कहना है कि नशा तस्करों पर police पूरी तरह नजर बनाए हुए है। police team में एसआई एसओजी जावेद हसन, एसआई संजय सिंह, एसआई प्रियंका मौनी, कांस्टेबल बलवंत सिंह वल्दिया, कांस्टेबल एसओजी गोविंद सिंह रौतेला मौजूद रहे।
यह भी पढ़े – गढ़वाल :वीर चंद्र सिंह की पुर्णतिथि पर उत्तराखंड आएंगे रक्षामंत्री,कैबिनेट मंत्री ने दिये निमंत्रण पत्र
स्मैक आखिर मैदानी क्षेत्रों से कैसे पहुंच रही हैं
सीमांत जिले Pithoragarh में udhamsinghnagar, haldwani से बड़ी मात्रा में स्मैक Pithoragarh पहुंचाई जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि आखिर इतनी police चौकियां, थाना पार कर कैसे तस्कर स्मैक को पहाड़ की शांत वादियों में पहुंचाकर लोगों को इसकी लत लगा रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ी जिलों से मैदानी क्षेत्रों को चरस की तस्करी की जा रही है। कई नशे के सौदागर चरस के बदले मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ी जिलों में पहुंचाकर यहां के युवा वर्ग का भविष्य बरबाद करने पर तुले हुए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story