उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। लमगड़ा ब्लॉक के कपकोट गांव के पास एक एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई। यह एंबुलेंस दिल्ली से एक शव को लेकर बमणस्वाल जा रही थी। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बारिश के कारण सड़क धंसी, एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बमणस्वाल के निवासी भुवन चंद्र उप्रेती (पुत्र केशव दत्त उप्रेती) का दिल्ली में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को परिजन एंबुलेंस के माध्यम से गांव ला रहे थे। जैसे ही वाहन लमगड़ा से बमणस्वाल की ओर जाने वाले मार्ग पर कपकोट गांव के पास पहुंचा, अचानक सड़क धंस गई और एंबुलेंस खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। लमगड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। वाहन में सवार बमणस्वाल निवासी गंगा उप्रेती (पत्नी भुवन चंद्र उप्रेती), लाडो सराय, दिल्ली निवासी विनोद भट्ट (50 वर्ष, पुत्र देवी दत्त भट्ट), दिल्ली निवासी उमा तिवारी (पत्नी कैलाश तिवारी) और एंबुलेंस चालक सुनील (निवासी बदरपुर, नई दिल्ली) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को अस्पताल भेजा गया, एक की मौत

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लमगड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान विनोद भट्ट की मौत हो गई। शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

मूसलधार बारिश बनी हादसे की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क कमजोर हो गई थी, जिससे यह दुर्घटना घटी। प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है और इस मार्ग पर यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Leave A Reply