हल्द्वानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मंदिर से परिजनों के साथ लौट रही एक छह साल की बच्ची के साथ बोलेरो गाड़ी में छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मंदिर से लौटते समय गाड़ी में बैठी थी बच्ची और उसकी मां
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलपड़ाव क्षेत्र की रहने वाली बच्ची अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ रानीबाग स्थित शीतला मंदिर गई थी। वापसी के दौरान बच्ची, उसकी मां और कुछ अन्य महिलाएं एक बोलेरो टैक्सी में सवार हो गईं, जबकि परिवार के पुरुष सदस्य बाइकों से लौट रहे थे। बच्ची और उसकी मां आगे की सीट पर बैठी थीं।
आरोपी चालक ने साथी को दी गाड़ी, खुद मासूम के पास बैठा
पुलिस के अनुसार, बोलेरो चालक नदीम, जो बनभूलपुरा के इंदिरानगर क्षेत्र का रहने वाला है, ने ड्राइविंग अपने साथी को सौंप दी और खुद दूसरी ओर आकर मां-बेटी के पास बैठ गया। इसके बाद उसने शर्मनाक हरकत शुरू कर दी।
मासूम से लगातार करता रहा छेड़छाड़, मां को देर से हुआ एहसास
गाड़ी में सफर के दौरान नदीम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता रहा, लेकिन मां और अन्य महिलाओं को इसका तुरंत पता नहीं चला। जब वाहन डिग्री कॉलेज के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुका, तब परिजनों ने आरोपी की हरकतों को देख लिया और उसे फटकार लगाई। घबराकर वे सभी तुरंत वाहन से उतर गए और सीधा भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचे।
आरोपी गाड़ी लेकर भागा, पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा
घटना के बाद नदीम अपने साथी के साथ गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिया। कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और देर रात हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से नदीम और उसके साथी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, साथी की भूमिका की हो रही जांच
आरोपी नदीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसके साथी की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। कोतवाल यादव ने बताया कि अगर साथी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
यह भी पढें- उत्तराखंड के माणा पास में ग्लेशियर टूटने से तबाही, बीआरओ कैंप को नुकसान, 57 मजदूरों के फंसे होने की आशंका