महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का विधिवत ऐलान किया गया। पंचकेदारों में प्रमुख और द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान केदारनाथ के मंदिर के कपाट इस वर्ष 2 मई को प्रातः 7 बजे शुभ मुहूर्त में खोले जाएंगे। यह निर्णय ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत लिया गया।
इस शुभ अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग स्वयं उपस्थित रहे। आचार्यों द्वारा पंचांग गणना कर शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया गया, जिसके अनुसार कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और गंगाधर लिंग भी मौजूद रहे।
विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई घोषणा
महाशिवरात्रि के दिन ओंकारेश्वर मंदिर में तड़के सुबह 6 बजे से विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा केदार को बाल भोग एवं महाभोग अर्पित किए गए और भव्य आरती संपन्न हुई। इसके पश्चात, पारंपरिक विधियों के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
हर साल ठंड के कारण शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार की पूजा की जाती है। अब, जब कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो चुकी है, तो श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
बाबा केदार के दर्शनों की होगी शुरुआत
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद, भगवान शिव के भक्तों के लिए यात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और आस्था से परिपूर्ण होती है, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु हर वर्ष भाग लेते हैं।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर घोषित यह शुभ समाचार शिव भक्तों के लिए असीम हर्ष का विषय है। अब भक्त 2 मई को पवित्र केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे और बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।